पत्रकार सुनील थपलियाल को मातृ शौक

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में सहारा समय के रिपोर्टर व साप्ताहिक यमुनोत्री एक्सप्रेस समाचार पत्र और न्यूज पोर्टल के संपादक सुनील थपलियाल की माता स्व0 श्रमति सुरजा देवी निवासी घियाकोटी टिहरी गड़वाल का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। स्व0 श्रीमती सुरजा देवी लम्बे समय से बीमार चल रही थी वृहस्पतिवार को आखिकार विमारी से हार कर बम्हलीन हो गयी है इन्होंने अपनी अंतिम सांस अपने पैतृक गाँव में ही ली है। जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट घियाकोटी नैनबाग में किया जाएगा सुनील थपलियाल के अलावा स्व0 श्रीमती सूरज देवी के दो अन्य पुत्र है। इनके निधन पर उत्तरकाशी का पत्रकार कुनवा शौकाकुल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार