रा.इ.का. मानपुर में छात्र छात्राओं को दिया आपदा बचाव प्रशिक्षण

उत्तरकाशी : जिला आपदा प्रबन्धन विभाग उत्तरकाशी के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर उत्तरकाशी के छात्र छात्राओं को एक दिवसीय आपदा संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया गया ताकि छात्र छात्राओं में किसी भी आपदा से निपटने का जज्वा बना रहे। 

विद्यालय में छात्र छात्राओं को  मास्टर ट्रेनर, खोज एवं बचाव डीडीएमए मस्तान भंडारी ने स्कूली बच्चों को आपदा के समय क्या करे,खुद के अलावा दूसरों को कैसे बचाए सभी बातों को प्रेक्टिकल करके बताया।। प्रशिक्षण मे विद्यालय के 106 छात्र – छात्राओं को आपदा सम्वन्धी उपकरणों का व्यवहारिक जानकारी, आपदा/ भूकम्प,  प्राथमिक उपचार तथा कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम आदि के बारे में बताया गया तथा भूकंप संबंधी मॉक अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा अध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार