सरकार ने किए मंडुवा,झंगोरा और सोयाबीन का समर्थन मूल्य तय, सहकारिता के माध्यम से किसानों से खरीदा जाएगा उनका उत्पाद

उत्तरकाशी : उत्तराखंड सरकार की पहल पर उत्तरकाशी जिले के दूरदराज के इलाकों के किसानों को अब मंडुवा और झंगोरा का उचित मूल्य मिल सकेगा। 
 डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि राज्य मिलेट मिशन योजना 2021-22 के अन्तर्गत जिले की सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों से सीधे मंडुवा,झंगोरा,सोयाबीन,चौलाई की खरीद की जा रही है। इस हेतु 8 क्रय केंद्र यथा चिन्यालीसौड़,गैंवला,नगाण गांव,नैतला, मातली,बड़ेथ, देवढुंग,गंगटाड़ी बनाए गए है। सभी केंद्रों में सहकारी समिति द्वारा अक्टूबर माह से उक्त अनाजों का क्रय किया जा रहा है।  

   राज्य मिलेट मिशन योजना के तहत जिले की सहकारी समिति के माध्यम से किसानों से सीधे मंडुआ व झंगोरा,सोयाबीन,चौलाई की खरीद की जाएगी। इसके लिए जिले में 8 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ ने  मंडुवा और झंगोरा के रेट तय कर दिए हैं। राज्य सरकार सीमांत जिले के मंडुआ और झंगोरा किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से उचित मूल्य पर खरीदेगी। किसानों से मंडुवा व झंगोरा पच्चीस रुपये प्रति किलो और सोयाबीन 40 रुपये प्रति किलो व चौलाई पचास रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार