जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के पूर्व कर्मचारी हटाए जाने व 5 माह के मानदेय भुगतान को लेकर धरने पर बैठे

उत्तरकाशी : जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में पूर्व में कार्य कर रहे दो कर्मचारी सुनीता बिष्ट व प्रमोद राणा अपने 5 माह के मानदेय न दिए बिना हटाए जाने मानदेय भुगतान को लेकर धरने पर बैठ रखे हैं। धरने पर बैठे पूर्व कर्मचारियों का कहना है कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की संचासलिका विजया जोशी ने उन्हें बिना कारण बताए 5 माह का मानदेय दिए बिना हटाया है जो कि गलत है। वही जब इस मामले को लेकर संचासलिका से बात हुई तो उन्होंने कहा कि उनके पास दिव्यांगों के द्वारा यूडीआईडी कार्ड में गलत जानकारी भरे जाने की शिकायत मिल रही थी इसलिए उन्होंने इन कर्मचारियों को हटाया है। जैसे ही समाज कल्याण विभाग से धन स्वीकृति मिलेगी इनका भुगतान कर दिया जाएगा इस शर्त के साथ कि दिव्यांगों के दस्तावेजों में जो त्रुटियां है उसे इनके द्वारा सही किया जाएगा। 

समाज कल्याण विभाग भी इस मामले को नही सुलझा पा रहा है कारण जो भी हो जवाब विभागीय अधिकारियों के पास है।
अब कौन सही है कौन गलत है ये तो जाँच का विषय है किन्तु बड़ा सवाल यह है कि जिला प्रशासन आखिर इस मामले को लेकर क्यो चुप्पी साधे हुए है जबकि जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का अध्यक्ष डीएम उत्तरकाशी स्वयं है। यह मामला दो माह पहले ही डीएम दरबार पहुँच चुका था प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार