गंगोत्री धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का हुआ उदघाटन

स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी की और से गंगोत्री धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का हुआ उदघाटन। अस्पताल में धाम में आये यात्रियों और स्थानीय लोगों का मुफ्त में इलाज होगा यह जानकारी गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल ने दी।

गंगोत्री धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ उदघाटन हुआ इस चिकित्सालय में गंगोत्री धाम में आनेवाले भक्त श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से  एवं विशेषज्ञ चिकितकों से युक्त अस्पताल खुल गया है।

इस अस्पताल में एक्सरे,लेव,ईएमआर,फार्मेसी,इमरजेंसी, वार्ड मेल व फीमेल तथा आईसीयू से लैस है। यह चिकित्सालय गंगोत्री धाम बस अड्डे के पास शिव सेवा सदन में खुला है।

 उदघाटन के मौके पर स्वामी राघवेन्द्रा नन्द, सचिव श्री ५ मन्दिर समिति दीपक सेमवाल,डॉ अनुज सिंघल,डॉ वीरेन्द्र,डॉ रविन्द्र विष्ट,अरुणा सेमवाल राकेश सेमवाल,बलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार