रेबीज दिवस पर दी महत्वपूर्ण जानकारियां

उत्तरकाशी : विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी के महिला चिकित्सालय में गोष्टी का आयोजन हुआ जिसमें लोगों को रेबीज विषय “तथ्य डर नही है” आधारित रहा लोगों के दिलों से रेबीज के डर को दूर भगाना इसका उद्देश्य रहा।

डॉ सुजाता सिंह प्रभारी जिला क्षय रोग अधिकारी के द्वारा कुत्ते या अन्य जानबर के काटने के बाद प्रथम उपचार क्या और कैसे करे पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया कि कुत्ते या अन्य जानबर के काटने के पश्चात घाव को अच्छी तरह धोकर उस पर एंटीसेप्टिक दवा,मलहम,क्रीम को लगाने के पश्चात नजदीकी स्वास्थय केन्द्र से सलाह लेकर रेबीज का टीका लगवाए यह टीका सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त में लगाया जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार