08.26 अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को दबोचा

एसआई देवेन्द्र पंवार के नेतृत्व में विगत रात्रि को चेकिंग के दौरान बस अड्डे के इंदिरा कालोनी को जानेवाले रास्ते के पास से गोरब पुत्र होरी सिंह निवासी मोहल्ला वाड़वान थाना धामपुर बिजनोर के पास से 08.26ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। इसके खिलाफ उत्तरकाशी कोतवाली में एनडीपीसी एकर के तहत मुकदमा दर्ज के विधिक कार्यवाही गतिमान है।
धरपकड़ करने वाली टीम में एसआई भगवान सिंह,सिपाही मनोज प्रकाश,चन्द्र मोहन आदि मौजूद रहे।

24 अधधे व 44 पव्वों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

दूसरी और एसआई भगवान सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान मनेरा पुल के पास से धीरेन्द्र सिंह पुत्र सुरेंदर सिंह निवासी वार्ड नं0 9 ज्ञानसू के पास 24 अड्डे और 44 पव्वों के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है इसके खिलाफ कोतवाली में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही जारी है। 
पकड़ने वाली टीम में भीम सिंह,उत्तम सिंह मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार