बरिष्ठ कोषाधिकारी ने उपकोषागार डुंडा में मारा छापा, कार्यालय से उप कोषाधिकारी, सहायक कोषाधिकारी,सहायक लेखाकार नदारद, कर्मचारियों का स्पष्टीकरण और वेतन रोकने के निर्देश

उत्तरकाशी जिले में कर्मचारियों की आय दिन नदारद रहना आदत आम होती जा रही है। वो भी तब जब कि जिले के डीएम के द्वारा जिले के सभी विभागाध्यक्षों को अपने अपने कार्यालयों में रहकर आम जन मानस की समस्याओं को सुनेंने के निर्देश दिए हो। और जिला स्तरीय अधिकारियों को जिले के सभी विभागों के अचानक औचक निरीक्षण के आदेश दिए हो। डीएम के आदेश के बावजूद कर्मचारियों नदारद रहने से अंदाजा लगाना कठिन नही होगा कि जिले के कर्मचारियों के होसले कितने बुलंद है जिसकी बानगी जिला मुख्यालय के निकटवर्ती तहसील डुंडा के उपकोषागार विभाग को देखकर लगाया जा सकता है।

वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम ने उप कोषागार डुंडा का औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित कर्मचारियों के स्पष्टीकरण एवं वेतन रोकने के निर्देश दिए । वरिष्ठ कोषाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। जिसमें कार्यालय के उप कोषाधिकारी, सहायक कोषाधिकारी,सहायक लेखाकार अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने के आदेश के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि स्पष्टीकरण और वेतन रोकने के आदेशों से उत्तरकाशी जिले के कर्मचारी किंतना सबक लेते है या फिर सब ऐसे ही चलता रहेगा ये तो आनेवाला समय ही बताएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार