डीएम मयूर दीक्षित ने लिया मांडों गाँव में विगत रात्रि को हुई जल बृष्टि से हुए नुकसान का जायजा

डीएम मयूर दीक्षित ने मांडों गाँव में पहुँच कर लिया विगत रात्रि को हुई जल बृष्टि से हुए भारी नुकसान का जायज तथा सभी अधिकारियों को ग्रामीणों की हर। सम्भव मदद करने के निर्देश दिए।

पैदल मांडों गाँव जाते डीएम

डीएम उत्तरकाशी ने मांडों और कंकराड़ी गाँव में आवासीय भवन जो खतरे की जद में आ रखे हैं उन्हें खाली करवाने व पीड़ित  परिवारों को सरकारी स्कूलो में शरण देने के निर्देश दिए।

क्या बोले डीएम मयूर दीक्षित

व अधिकारियों को आपदा पीड़ितों के लिए राशन उपलब्ध करवाने को कहा।  डीएम ने अधिकारियों को क्षेत्र में सीघ्र बिजली की आपूर्ति सुचारू करने तथा युद्धस्तर पर आवाजाही के लिए सड़क मार्ग खोलने के निर्देश दिए।

कंकराड़ी गाँव में डीएम व एसपी नुकसान का जायजा लेते हुए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार