उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्दरकोट तथा यमुनौत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खरादी के पास अबरुद्ध

कल रात से हो रही लगातार बारिश के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग NH-108 बन्दरकोट के पास पहाड़ी दरकने से भारी मलवा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हैं। वही दूसरी और यमुनौत्री राष्ट्रीय राजमार्ग
NH-94 खरादी के पास पहाड़ी दरकने के कारण आये मलवे से मार्ग अवरुद्ध हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार