उत्तरकाशी : श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) उत्तरकाशी के तत्वावधान में उत्तरकाशी के हनुमान चौक पर सुमन स्मृति स्मारक पर श्रीदेव सुमन की 77 वीं पुणयतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की व राजशाही के दौरान टिहरी रिहासत में जनता के हितों को लेकर मुखर होहोनेवाले श्रीदेव सुमन को याद किया।

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के सभी सदस्यों ने श्रीदेव  सुमन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने आंदोलन को और तेज करने का संकल्प लिया।        

इस अवसर पर जनपदीय अध्यक्ष  जय प्रकाश बिजल्वाण, सचिव भूपेन्द्र बिष्ट, मुख्य संरक्षक गोपाल राणा, उपाध्यक्ष राजवीर रांगड़, नोबर कथैत,  उत्तम राणा,  गिरीश उनियाल, धर्मेन्द्र सिंह पडियार, चंदन कुंडरा, राजपाल पडियार, मंगल सिंह पडियार, जयवीर राणा, मनीष राणा आदि शामिल रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार