देवस्थानम बोर्ड कानून पर हो पुनर्विचार : प्रमुख बिनीता रावत

विकासखण्ड भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तरकाशी दौरे के दौरान उत्तराखंड के चारधाम में सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड के गठन पर तीर्थ पुरोहितों की तरफ से पुनर्विचार करने को लेकर पत्र देकर माँग की है। 

श्रीमति रावत ने पत्र में लिखा है कि धामों की सेवा कर रहे पंडा समाज के लोगों का पूजा पद्धति करना ही मात्र रोजगार है और देवस्थानम बोर्ड  के कारण तीर्थ पुरोहितों के रोजगार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है इसलिए चारधामों के तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों को देखते हुए इस कानून पर तीर्थ पुरोहितों के हक में पुनर्विचार जरूरी हो गया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार