जनता बोली साहब तहसील स्तरीय कार्यालयों में भी हो अचानक छापेमारी जहां ग्रामीणों को महीनों अधिकारियों के दर्शन नही होते

अगर जिले का कोई कर्मचारी या अधिकारी कार्य दिवस में अपने कार्यालय से नदारद रहता हो तो अपनी आदत बदल दे क्यो की डीएम उत्तरकाशी का छापेमारी अभियान जारी है। डीएम मयूर दीक्षित ने विगत बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में गंगोत्री भवन में स्थित कार्यालयों में अचानक छापेमारी कर यह सन्देश दिया है कि डीएम जिले के किसी भी विभाग का किसी भी समय औचक निरीक्षण कर सकता है। कलक्ट्रेट में औचक निरीक्षण कर डीएम ने नदारद कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमा कर वेतन रोकने के निर्देश दे दिए हैं। भटवाड़ी के सामाजिक कार्यकर्ता कुशला रतूड़ी ने कहा कि यदि डीएम साहब कभी विकासखण्ड और तहसील कार्यालयों में भी अचानक छापेमारी करते तो ग्रामीणों को इसका लाभ मिलता जहा पर कर्मचारियों, अधिकारियों के दर्शन महिलो तक ग्रामीणों को नसीब नही होते है अगर पहुचते भी है तो सैर सपाटा कर आधे दिन ही वापसी हो जाती है। जिनमे डीएम के अधीनस्थ तहसील भी सामिल है। डीएम उत्तरकाशी ने गंगोत्री भवन में स्थापित सूचना,निर्वाचन,पूर्ति विभाग,आबकारी, जिला प्राधिकरण,ई-डिस्ट्रिक्ट विभागों का औचक निरीक्षण किया।

  उन्होंने सभी विभागों की उपस्थिति रजिस्टर  को देखा। जिसमें निर्वाचन कार्यालय से 2 कार्मिक अनुपस्थित मिले। वहीं आबकारी,पूर्ति विभाग व जिला प्राधिकरण से एक- एक कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार