उत्तरकाशी : वाहन चेकिंग के दौरान 38 किग्रा डोडा के साथ दो खरीदार तथा दो बेचने वाले लोग गिरफ्तार

उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों बलविंदर सिंह व मेजर सिंह के पास से निजी वाहन महिंद्रा रिबोल्ट कार से 38 किग्रा डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए अभियुक्तों ने  पूछताछ में बताया कि यह डोडा उनके द्वारा उपरिकोट निवासी नरेश चौहान पुत्र स्व0 ननिहाल सिंह (31वर्ष) व दिनेश चौहान (35वर्ष) पुत्र स्व0 ननिहाल सिंह  के पास से खरीदा गया है जिन्हें कोतवाली पुलिस ने उपरिकोट से गिरफ्तार कर इन चारों के खिलाफ एनडीपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सीजेएम कोर्ट में पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान  है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मनीषा नेगी, सिपाही उत्तम नेगी भीम,सिंह सामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार