मनेरी में गढ़वाली बोली में रामलीला का तीसरे भाग का समापन,आगामी रामनवमी को उत्तरकाशी में होगा चौथा भाग


उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी)

 मनेरी में एक निजी कार्यक्रम में श्री आदर्श रामिला समिति उत्तरकाशी के द्वारा गढ़वाली बोली में रामलीला कार्यशाला का तीसरा भाग का आयोजन किया गया। जिसका कि सोमबार को समापन हो गया है कार्यशाला समापन में बतौर मुख्यातिथि भाजपा के पूर्व सयोजक जगमोहन रावत व ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने शिरकत की और कहा कि गढ़वाली भाषा में रामलीला के आयोजन से उत्तरकाशी की रामलीला में और निखार आएगा और इससे अपनी गढ़वाली भाषा को भी प्रोत्साहन मिलेगा समिति के प्रवन्धक भूपेश कुड़ियाल ने बताया कि कार्यशाला का चौथा भाग आगामी रामनवमी के अवसर पर रामलीला मंच उत्तरकाशी में होगा। इस अवसर पर मनेरी के ग्रामीणों के अलावा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार