विश्व एड्स दिवस पर गोष्ठी के साथ साथ स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन , प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

उत्तरकाशी



जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा विश्व एड्स दिवस पर गोष्ठी के साथ साथ स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विजेता प्रतिभागियों  को जिला विधिक सेवा प्रधिकरण की सचिव दुर्गा शर्मा ने पुरूस्कृत कर सम्मानित किया। गोष्ठी के दौरान प्रधिकरण की सचिव ने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार उक्त कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य एचआईवी के प्रसार  की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। गोष्ठी में जिला चिकित्सालय के डा0 वीके विश्वास और डा0 मनन डे ने गोष्ठी में प्रतिभाग करने आये लोगो को एड्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और इसके रोकथाम के उपाय बताए। गोष्ठी के बाद स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर  शैलेन्द्र, सचिन और प्रवेश रहे वही पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर समीर,आदर्श और दिव्यांसु रहे। प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने पुरूस्कृत कर सम्मानित किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी