रैथल गांव में संचालित ग्रोथ सेन्टर में दिखेगी अब स्थानीय उद्यमियो के उत्पाद और शिल्पकारों के हाथों से बनी बस्तुएं

उत्तरकाशी



रैथल गांव में बने ग्रोथ सेन्टर में अब स्थानीय उद्यमियों के उत्पाद और शिल्पकारों के हाथों से बनी बस्तुओं को गांव  में आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों के इस्तेमाल के लिए मिल पाएगी जिसके लिए जिला पर्यटन अधिकारी ने रैथल गांव के आसपास की ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है उक्त जानकारी रैथल गांव की ग्राम प्रधान सुशीला राणा ने दी।


रैथल गांव में दयारा बुग्याल ट्रेक और होम सटे से  पर्यटकों और यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए पर्यटन विभाग ने रैथल गांव के मिलन केन्द्र में ग्रोथ सेन्टर का संचालन किया जा रहा है जिसमे पर्यटन विभाग ने स्थानीय उद्यमियों व शिल्पकारों के प्रोत्सान के लिए स्थानीय उत्पादों और शिल्पकारों के हाथों से बनी वस्तुओं को उधोग विभाग के माध्यम से रखे जाने के लिए आसपास की ग्राम सभाओं भटवाड़ी, नटीन, द्वारी,गोरसाली, बार्सु,पाला,पाही,क्यार्क, बन्द्राणी के ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है कि सभी ग्राम प्रधान अपनी अपनी ग्राम सभाओं से उद्यमियों, शिल्पकारों के स्वयं निर्मित बस्तुओ को उधोग विभाग के माध्यम से ग्रोथ सेन्टर में पर्यटक,यात्रियों के विक्रय के लिए रखी जायेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी