जिला पंचायत उत्तरकाशी का घमासान हाईकोर्ट ने स्टे देकर कुछ दिनों के लिए टाला , दीपक बिजल्वाण बोले न्याय प्रक्रिया पर मुझे पूरा भरोषा

 उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी)

जिला पंचायत उत्तरकाशी में चल रहे घमासान को फिलहाल हाईकोर्ट ने स्टे देकर कुछ दिनों के लिए विराम कर दिया है और अब यह मामला एक नए मोड़ पर खड़ा हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण से इस मामले में गंगोत्री मेल के एडिटर येन चीफ राजेश रतूड़ी ने बात की तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा हाईकोर्ट में जांच को गलत तरीके से करने और विरोधियों के द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया था इसके तथ्य रखे गए थे। जिसका हाईकोर्ट ने सज्ञान लेते हुए जांच पर रोक लगा दी है जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि उनको भारत की न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोषा है दूध का दूध और पानी का पानी होगा। अब देखने वाली बात यह होगी क्या सरकार हाईकोर्ट को अपने तथ्यों से संतुष्ट कर पायेगी या फिर बैक फुट पर खड़ी होकर किरकिरी झेलती रहेगी ये तो आनेवले दिनों में साफ हो जाएगा फिलहाल जिला पंचायत उत्तरकाशी का घमासान हाईकोर्ट ने जांच पर स्टे देकर कुछ समय के लिए थम गया है। सभी की टकटकी हाईकोर्ट की अगली सुनवाई पर टिकी हुई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार