पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने रामलीला में की शिरकत

 उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी)

गंगोत्री विधान सभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने स्यावा (नाल्डकठूड) गांव में रामलीला समापन समारोह के बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर भगवान श्रीराम चन्द्र की लीला का आनन्द उठाया। रामलीला प्रांगण में पहुचे ही ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया रामलीला मंच से उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सभी को रामलीला के हर पात्र का चरित्र अपने जीवन में उतारने की जरूरत है रामलीला हमारे हिन्दू स्नातन धर्म का तुलसीदास और महर्षि बाल्मीकि रचित ऐसे महा काव्य है जिनके दोहों और छंदों में जीवन की प्रासंगिकता छिपी हुई है इस महा काव्य रूपी सागर से जितना भी ज्ञान लिया जाय उतना कम ही है। 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी