पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

टिहरी (गुड्डी रावत



चौकी प्रभारी थत्यूड़ जोगेंद्र यादव की अगुवाई में राजकीय इंटर कालेज धनोल्टी में स्कूली छात्र छात्राओं को कोविड-19 के पालन करने लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की जानकारी दी साथ ही मादक पदार्थो की अवैध तस्करी को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया और सभी स्कूली बच्चो से किसी भी मादक पदार्थो के सेवन से बचने की अपील की व सभी स्कूली छात्र छात्राओं से मोबाईल एप "नशा मुक्त उत्तराखंड" के डाउनलोड कर इसके प्रचार प्रसार की अपील की व साइबर अपराध,महिला सुरक्षा, किरायेदार सत्यापन सम्वन्धी सभी बातें विस्तार पूर्वक बताया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी