खण्ड विकासधिकारी ने मल्ला गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना

 उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी)

मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत मनलवार को खण्ड विकासधिकारी डीसी जोशी ने विकासखण्ड भटवाड़ी के मल्ला गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और तत्काल निस्तारण कर समाधान किया। मल्ला गांव में ग्रामीणों ने मनरेगा,बिजली,पानी के अलावा अन्य कई  समस्याएं बताई जिसका खण्ड विकासधिकारी ने सम्वन्धित विभासगों से तत्काल समन्वय स्थापित कर सभी समस्याओं का निपटारा कर ग्रामीणों का समाधान किया खण्ड विकासधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि ग्रामीण अपनी समस्याओं के लिए सीधे उनसे बात कर सकते है उन्हेंने कहा कि लोगो की सेवा प्रदान करना उनकी पहली प्राथमिकता होती है। इस मौके पर उनके साथ ग्राम विकासधिकारी मदन पंवार,ग्राम पंचायत विकासधिकारी धीरेंद्र रावत मनरेगा सहायक महावीर पंवार के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी