जनपद उत्तरकाशी के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी होने से होमस्टे और होटल ब्यवसाहीयों के चेहरे खिले , पर्यटकों की जयदा से जयदा आने की उम्मीद

 उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी)



विगत रात्रि को मौसम के अचानक करवट बदलने से जनपद उत्तरकाशी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है।जिला मुख्यालय एवं समस्त तहसील क्षेत्रों में बारिस हो रही हैं।  सुक्की टॉप, हर्षिल, गंगोत्री एवं जानकीचट्टी, यमुनोत्री धाम क्षेत्रो में हल्की बर्फबारी हो रही हैं। सीजन की बर्फबारी को देखकर पर्यटन ब्यवसाही इसे अपने कारोबार के लिए महत्वपूर्ण पूर्ण मान रहे हैं। उत्तरकाशी के मोरी,हर्षिल,रैथल,बार्सु आदि पर्यटक स्थलों में होमस्टे और होटल ब्यवसाहीयों ने बर्फबारी होने से इन क्षेत्रों में जयदा से ज्यादा पर्यटकों की आने की उम्मीद लगाए हुए है।

फोटो यमनौत्री धाम



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन