मजदूरों पर एसजेवीएन और जेपी कम्पनी द्वारा दायर फर्जी मुक़दमे वापस लेने के लिए राज्यपाल से लगाई गुहार

उत्तरकाशी



उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील में काम कर रही एसजेवीएन और जेपी कम्पनी के द्वारा   18 लोगो के विरूद्ध पुलिस के पास तहरीर देकर मुकदमें दर्ज कराए गए थे जिस पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से राज्यपाल को पत्र लिखकर कम्पनियों में काम कर रहे लोगो पर फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की उक्त जानकारी मोरी क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता दुर्गेश चौहान ने दी है। राज्यपाल को लिखे पत्र में स्थानीय लोगो और मजदूरों का कहना है कि 13 नवंबर 2019 में स्थानीय मजदूर प्रशासन से अनुमति लेकर अपनी मांगों को मनवाने को लेकर कम्पनी स्थल में शांति पूर्वक धरना दे रहे थे और कम्पनी के अधिकारियों व प्रशासन की और से मजदूरों को उनकी सभी जायज मांग माने जाने का आश्वासन लिखित रूप में दिया गया था जो  कि आजतक मजदूरों की मांग पूरी नही हुई और न ही कम्पनी के द्वारा जिन मजदूरों को बाहर किया गया था उन्हें वापस रखा गया बजाय कम्पनी के उच्चाधिकारियों ने दबाव डालकर मजदूरों से यह लिखवा दिया कि उनके द्वारा भविष्य में कोई धरना नही दिया जाएगा अन्यथा  उन्हें कम्पनी से बाहर निकाल दिया जाएगा और उल्टे 18 लोगो के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करवा दिए थे जो गलत है जीी मोरी क्षेत्र के स्थानीय लोगो और मजदूरों में जिसको लेकर रोष ब्याप्त है  उनका


कहना है यदि 10 दिन के भीतर मजदूरों पर किये फर्जी मुकदमें वापस नही लिए जाते है तो स्थानीय जन प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन विशाल धरना देंगे जिसकी समस्थ जिम्मेदारी एसजेवीएन और जेपी कम्पनी के अधिकारियों की होगी। पत्र पर मोरी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मजदूरों के हस्ताक्षर मौजूद है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार