मां गंगा की उत्सब डोली गंगोत्री धाम से हुई रवाना , मन्दिर के कपाट हुए बन्द , मार्कण्डेय पूरी देवी मन्दिर में होगा रात्रि प्रवास

उत्तरकाशी



वविश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज बन्द हो गए हैं मां गंगा की भोग मूर्ति की उसव डोली मुखवा गांव के लिए रवाना हो गयी है।


मुहुर्त के अनुसार 12 बजकर 15 मिनट पर मां गंगा की उत्सव डोली सैकड़ो श्रद्धालुओं की जय घोष के जयकारों व सैना के बेंड धुनों के साथ पैदल मुखवा (मुखीमठ) के लिए रवाना हो गयी है आज रात्रि प्रवास मार्कण्डेय पूरी में देवी मन्दिर में होगा सुबह भैया दूज के पर्व पर सुबह पूजा अर्चना के पश्चात मुखवा स्थित मन्दिर के लिए रवाना होगी। इस पुण्य पर्व का साक्षी बनकर  सैकड़ो लोगों ने पुण्य कमाया 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार