जिला पंचायत उत्तरकाशी एकबार फिर सुर्खियों में , सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाये वित्तीय अनियमितता के आरोप, कार्यालय सीज , सभी की टकटकी जांच रिपोर्ट पर

उत्तरकाशी



जिला पंचायत उत्तरकाशी में फिर से पिछले बोर्ड वाली कहानी दोहराई जा रही है। पूर्व बोर्ड में  सदस्यों ने तत्कालीन अध्यक्ष यशोदा राणा पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया था और इसबार वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर जिला पंचायत वार्ड नंबर 22 के सदस्य हाकम सिंह ने भी वित्तीय अनियमितता के गम्भीर आरोप लगाए हैं।


बतादे जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अध्यक्ष पर मनमाने तरीके से वित्तीय अनिमितताओं का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कमिश्नर को उक्त प्रकरण की जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं कमिश्नर ने डीएम उत्तरकाशी को और डीएम उत्तरकाशी ने सीडीओ और मुख्य  ट्रेजरी अधिकारी की एक कमेठी गठित कर वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार छीन कर कार्यालय को सीज कर जांच शुरू कर दी है अब देखने वाली बात यह होगी कि जांच में क्या निकलता है ये तो आनेवाला समय ही बताएगा। क्या फिर दोबारा वर्तमान अध्यक्ष को वित्तीय अधिकार मिल पाएंगे? या फिर उन पर वित्तीय अनियमितता की कार्यवाही होगी फिलहाल यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है सबकि टकटकी जांच रिपोर्ट पर लगी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार