डबल इंजन की सरकार से कूड़ा निस्तारण की समस्या को लेकर केवल आश्वशन के अलावा कुछ नही मिला : रमेश सेमवाल

उत्तरकाशी



नगर पालिका बड़ाहाट के अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता बुलाकर उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में दिनों दिन विकराल होती कूड़ा निस्तारण की समस्या को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराकर पालिका को सहयोग न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका बड़ाहाट के द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार के मंत्रियों और सचिवों के पास कईबार समस्याओं के समाधान के लिए जाने के बाद भी आजतक आश्वशन के सिवाय कुछ नही मिला है जबकि उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में कूड़े की समस्या दिनों दिन विकराल होती जा रही है उन्होंने बताया कि पालिका के द्वारा जिस जगह को भी कूड़ा डंपिंग जॉन बनाने के लिए चिन्हित किया गया वही राजनीति के तहत लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा जिला प्रशासन भी जगह चिन्हित करने में पालिका का कोई सहयोग नही कर रहा है। वही दूसरी और नगर में पार्किंग की उचित ब्यवस्था न होने से उत्तरकाशी का आजाद मैदान काफी समय से जिला प्रशासन के द्वारा पार्किंग के रूप में उपयोग में लिया जा रहा है यह मैदान का जिसका सीधा सरोकार है यहां की संस्कृति, खेल,रामलीला और अन्य कई गतिविधियों से है जो कि वर्तमान समय में मोटर पार्किंग का अड्डा बना हुआ है आने वाले जनबरी महीने में संस्कृति से जुड़े माघ मेले का भी सम्पादन होना है उसके लिए इस मैदान को सुब्यवस्थित और सौंदर्यीकरण किया जाना है और मैदान सौंदर्यीकरण पालिका अध्यक्ष की चुनावी घोषणा में भी शामिल है किन्तु प्रशासन की और न तो  पूर्व जिलाधिकारी ने और न वर्तमान जिलाधिकारी ही बस अड्डे की समस्या का समाधान कर पा रहे हैं ऐसी स्थिति में आजाद मैदान का सौंदर्यीकरण कैसे सम्भव है पालिका अध्यक्ष ने कहा यदि शासन प्रशासन के द्वारा जल्द ही इन दोनों समस्याओं पर कोई ठोस कदम नही उठाया जाता है तो आम जनता के सहयोग से उन्हें आंदोनन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार