ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने रामलीला में किया शिरकत

उत्तरकाशी



वविकासखण्ड डुंडा कु उडरी गांव में ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत और भाजपा नेता जगमोहन रावत का जोरदार स्वागत किया। रामलीला में अपने भाषण में ब्लॉक प्रमुख ने कहा की रामलीला मंचन हमारी सभ्यता है और इसे कायम रखना हमारा परम् कर्तब्य बन जाता है रामलीला मंचन हमे आपसी भाईचारे का संदेश देता है उन्होंने कहा कि गांव में महिलाओं को सशक्त होने की जरूरत है तभी हमारे गांवों की आर्थिकी में बृद्धि होगी भाजपा नेता जगमोहन रावत ने अपने भाषण में कहा कि भगवान राम के चरित्र को हम सभी को जीवन मे उतारना चाहिए उन्होंने कहा उडरी गांव से पुराना नाता है वे गांव की किसी भी समस्या में उडरी गांव के हर ब्यक्ति के साथ खड़े हैं।   


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार