सहकारिता बैंक की और से चिन्यालीसौड़ में किसान ऋण मेले का आयोजन

उत्तरकाशी



उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक की और से चिन्यालीसौड़ विकासखण्ड में जिब्या समति में किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसान ऋण मेले का आयोजन किया गया । जिसमे यमनोत्री विधायक के प्रतिनिधि के तौर पर भाजपा के चिन्यालीसौड़ मंडल के अध्यक्ष डा विजय बडोनी व सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर मंडल महामंत्री मनोज कोहली ने सिकत की जिसमे सहकारी बैंक की तरफ से 30 लाभार्थियों को 1733500 रुपये चेक के रूप में वितरित किये इस मौके पर सहायक निबन्धकनरेन्द्र सिंह,सचिव महा प्रबन्धक सुरेश सिंह,एडीओ सतपाल सिंह,प्रबन्धक सुभाष शाह,पर्यवेक्षक खुशपाल सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह,सुरेश कुमार भारत सिंह,चिरन्जी प्रसाद के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार