राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने उत्तराखंड में कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पीएलवी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया सम्मानित

उत्तरकाशी



उत्तराखंड राज्य  विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल ने प्रदेश भर में कोविड-19 के दौरान अपनी जान जोखिम डालकर आम जन मानस की मदद कर काम करने वाले प्राविधिक कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मिलित किया। उत्तरकाशी में जिला न्यायालय सभागार कक्ष में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला जज कौशल किशोर शुक्ला व सचिव सुश्री दुर्गा शर्मा ने जनपद में कोरोना काल के दौरान अपने बेहतर काम से लोगो की मदद करने वाले पीएलवी राजेश रतूड़ी, सुनील सजवाण,सुरेश घलवांन,दर्शन लाल व कल्पना ठाकुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और नैनीताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सदस्य सचिव डा0 जेके शर्मा ,कार्यपालक अध्यक्ष मुख्य न्यायाधीश  रवि मलिमथ,न्यायाधीश सुधांशू धूलिया ने प्रदेश के सभी पीएलवी को शुभकामनाएं दी और भविष्य में कार्य की गति को और बेहतर करने की नसियत दी। 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन