पीआरडी जवानों की ब्लाक कार्यकारणी का गठन , सुबोध अध्यक्ष और प्रवीन को सचिव चुना गया

उत्तरकाशी


 


जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में शुक्रवार को काली कमली धर्मशाला में पीआरडी जवानों की एक आम बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से ब्लाक कार्यकारणी का  गठन हुआ।  पीआरडी जवानों ने अध्यक्ष पद पर सुबोध रतूड़ी, सचिव प्रवीन,सह सचिव ममता अग्रवाल,उपाध्यक्ष अवतार सिंह,कोषाध्यक्ष सचेन्द्र सिंह,सह  कोषाध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद,मुख्य सलाहकार बुद्धि सिंह, फूल सिंह को सर्व सम्मति से चुना गया बैठक में सभी जवानों के हितों की रक्षा और शोषण के खिलाफ एक जूट होकर लड़ाई लड़ने का स्कल्प लिया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुबोध रतूड़ी ने कहा कि पीआरडी के जवानों के हितों के लिए हम एक जुट होकर मजबूती से खड़े हैं अपने किसी जवान के शोषण के विरुद्ध हम सब लोग एक जुटता के साथ उसका मुकाबला करेंगे। बैठक में हरिओम सिंह,सरदार सिंह,देवेंद्र सिंह,सुरेश,कुशपाल,ठाकुर सिंह,भरत सिंह,नरेंद्र सिंह,दिगम्बर प्रसाद,विजय,महेश सेमवाल,अनुपमा,वीना संगीता,रेशमा आदि मौजूद रहे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार