मोनिटरिंग समिति ने क्वारन्टीन केन्द्रों का निरीक्षण कर लिया ब्यवस्थाओँ का जायजा

उत्तरकाशी



 उत्तरकाशी मुख्यालय में बने सभी क्वारन्टीन केन्द्रों में ब्यवस्थाओँ का जायजा लेने पहुची मोनिटरिंग समिति की टीम ने सभी केन्द्रों में कोविड के मरीजों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं को सही पाया मोनिटरिंग समिति के सदस्यों ने सभी क्वारन्टीन केन्द्र के प्रभारियों को निर्देशित किया कि क्वारन्टीन केन्द्रों में साफ सफाई और कोविड संक्रमित मरीजो को पोस्टिक भोजन फल,अंडे आदि आवश्यकतानुसार दिया जाय क्वारन्टीन केन्द्र में रह रहे मरीज अरविंद कुमार से समिति के सदस्यों ने पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें सही समय पर खाना दिया जाता है तथा चिकित्सक भी नियमित जांच कर रहे हैं समिति के सदस्यों ने क्वारन्टीन केन्द्र में रह रहे मरीज देव सिंह,प्रवीन कुमार,बृजेश कुमार से भी पूछा तो उन्होंने बताया कि सभी क्वारन्टीन केन्द्रों में ब्यवस्था चाक चौवन्द है। निरीक्षण करने वाली  मोनिटरिंग समिति के सदस्यों में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री दुर्गा शर्मा,डिप्टी कलेक्टर तीर्थपाल सिंह,अध्यक्ष बार एसोसिएशन आनन्द सिंह,डॉक्टर हरेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद रहे।     


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार