मोदी सपोर्टर संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांधी और शास्त्री जयंती पर रैथल गांव में किया बृक्षा रोपण

उत्तरकाशी



महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर मोदी सपोर्टर संगठन की प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष सन्तोषी ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रैथल गाँव मे फलदार बृक्ष लगाकर मनाया और बृक्ष लगाकर ग्रामीणों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया इस मौके पर उनके साथ नरेश चन्द्र,कलीराम गुसाईं,कृश्णा गुसाईं,आशा बुटोला,कमला देवी,पुलमा देवी के अलावा रैथल गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार