महर्षि बाल्मीकि जयंती पर उन्हें याद किया

उत्तरकाशी



महर्षि जयंती पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने महर्षि बाल्मीकि के मन्दिर में जाकर  उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर उन्हें याद किया बाल्मीकि समाज के लोगो को साथ मिलकर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि 23 हजार श्लोक वाली विश्व की प्रथम महाकाब्य रामायण की रचना की थी जिसने सभी को प्रेम, अहिंसा, बंधुत्व,भ्रातृत्व, मित्रता का संदेश दिया उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मीकि एक महान बेद वेता व जानकार और महान संगीतज्ञ थे उन्होंने जाती पाती से ऊपर उठकर एक सभ्य समाज की परिकल्पना दी थी और पूरे विश्व को मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम के जीवन चरित्र के गुड़ रहस्यों से सम्पूर्ण विश्व को रूबरू करवाया है। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने महर्षि बाल्मीकि के मन्दिर बनाने की घोषणा की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार