बॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने की सिरकत

उत्तरकाशी



जये श्री नाग देवता यूथ क्लब ओंगी (भाटूसौड) के द्वारा द्वारा बॉलीबाल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने सिरकत किया मैदान में पहुचने पर खिलाड़ियों और ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। प्रतियोगिता के  अंतिम दिवस का मैच  यूके क्लब उत्तरकाशी और अरमानी क्लब मनेरी के बीच खेला गया जिसमे यूके क्लब उत्तरकाशी ने अरमानी क्लब मनेरी को बेस्ट ऑफ फाईब के तहत 3-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर दिया। विजयेता और उप विजयेता टीम को पूर्व विधायक ने ट्रॉफी और पुरुस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और कहा खेल हमारे शरीर को स्वास्थ्य रखने का एक बेहतर माध्यम है खिलाड़ियों को खेल को प्रतिस्पर्धा के तौर पर खेलना चाहिए ताकि हर मैच में और बेहतर प्रयास हो बॉलीबाल मैच देखने आसपास के गांवों से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार