पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने देवस्थानम बोर्ड एक्ट के खिलाफ धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहितों, पंडा समाज के लोगो के आंदोलन को अपना समर्थन दिया , पत्र लिखकर सरकार से इस एक्ट में संसोधन की मांग की

उत्तरकाशी



गंगोत्री विधानसभा में पूर्व रहे कांग्रेस पार्टी के विधायक विजयपाल सजवाण ने गंगोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड एक्ट लागू करने के खिलाफ लंबे समय से धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहितों, पंडा समाज के लोगो के आंदोलन को को जायज बताते हुए अपना समर्थन दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि गंगोत्री धाम में पंडा समाज के लोगो की पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही सनातनी परम्परा पर सरकार इस एक्ट को थोप कर इनके हक हकूकों पर कुठाराघात कर रही है जिसको कांग्रेस के लोग बर्दास्त नही करेंगे यदि समय रहते सरकार इस एक्ट में संसोधन नही करती है तो कांग्रेस पार्टी के लोग तीर्थ पुरोहितों के साथ इस आंदोलन को और बृहद रूप देंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार