पशुओं को खुरपका मुहपका रोग से बचने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत , अब पशुओं की भी होगी पहचान : सीवीओ प्रलयंकर नाथ

उत्तरकाशी



मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रलयंकर नाथ ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तरकाशी जिले में पशुओं को खुरपका और मुंहपका रोगों से निवारण हेतु 23 सितंबर से 09 नवम्बर तक जनपद के सभी विकासखंडों में पशु विभाग की और से बृहद टीकाकरण अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने स्थलीय निरीक्षण कर पशुपालकों को टीकाकरण कार्ड बाट कर हरी झंडी दे दी है। भारत सरकार ने 2030 तक जनपद से इस बीमारी के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताता कि टीकाकरण के साथ साथ पशुओं की टैगिंग भी की जा रही है ताकि जनपद में पशुओं की तस्करी और पशु पालकों को अन्य सुविधा भी मिल सके। पशु विभाग की और से  लिंग बर्गीकृत वीर्य से उन्नत किस्म के पशुओं जिनसे पशुपालकों की आय दोगुनी हो सके इसका प्रयास किया जा रहा है।      


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार