चोट लगने से मजदूर की मौत ,

उत्तरकाशी


आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार अठाली पुल पर काम कर रहै एक मजदूर को चोट लगी जिसको गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय लाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी है उक्त ब्यक्ति का नाम सतपाल पंवार ग्राम अठाली का निवासी बताया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार