उत्तरकाशी : धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन त्यौहार , कोरोना भी हार गया भाई और बहिन के पवित्र बन्धन के आगे

उत्तरकाशी



उत्तरकाशी जिले में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया बहिने बढ़ चढ़कर अपने अपने भाइयों को राखी पहनाने पहुची ।


जहा पूरे विश्व को कोरोना महामारी ने अपने अघोस मे ले रखा है वही भारतवर्ष में मनाया जाने वाला पवित्र रक्षाबंधन त्योहार धूमधाम से मनाया गया उत्तरकाशी में सुबह से ही बहिने अपने निजी वाहन में तथा टेक्सी स्टैंड पर अपने अपने भाई को राखी पहनाने के लिए कतारों में खड़ी दिखी इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण बाजार में बाहरी राखी नही दिखी तो बहिनों ने स्वयं घर पर राखी बनाकर इस त्यौहार में चार चांद लगाया। कोरोना महामारी भी भाई और बहिन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के पवित्र मिलन के बन्धन को नही रोक पायी और सभी ने बढ़चढ़ कर भाइयों को राखी पहनाकर  हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन को मनाया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

भटवाड़ी : भालू के हमले से महिला घायल ,जिला अस्पताल के लिए किया रेफर

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल