जालसाजों से सतर्क रहें : मित्र पुलिस

उत्तरकाशी



उत्तरकाशी पुलिस मीडिया सेल के द्वारा जन हित में जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है  कि वर्तमान समय मे कुछ जालसाजों/ठगों के द्वारा फर्जी विज्ञापन,फर्जी वाहन बिक्री और अन्य लालच के माध्यम से आम जनमानस को भर्मित किया जा रहा है तथा लोगो को ठगी का सिकार बनाकर पैसे ठगे जा रहे जिसको लेकर उत्तरकाशी पुलिस ने आगाह किया है कि किसी भी अनजान नोकरी के ऑफर,अनजान फोन कॉल,अनजान सोशल लिंक पर अपने बैंक खाते का विबरण,एटीएम डिटेल,सीवीवी कोड,और किसी अंजात QR कोड को स्कीन न करे  कुछ लोगो के द्वारा गूगल के माध्यम से बैंक पीटीएम,भीम,गूगल पे आदि के कस्टमर केयर नंबर सर्च किए जाते है ऐसा भूलकर भी न करे ऐसा करने से आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है इसलिए खुद भी सतर्क रहें और अपने आसपास के लोगो को भी सतर्क करे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार