गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग थिरांग के पास हल्के वाहनों के लिए खुला

उत्तरकाशी



लगभग 36 घण्टों बाद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हल्के वाहनों के लिए खुल गया है जिसको लेकर गंगोत्री जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली है। 


आपको बतादे मंगलवार को रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग दो तीन जगहों से बन्द हो गया था राजमार्ग को बंद हुए 36 घण्टे से भी ऊपर हो गए थे जिस कारण कई यात्रियों  को कृष्ण जन्माष्टमी मनाने गंगोत्री जाना था किन्तु मार्ग अवरुद्ध होने के कारण भटवाड़ी में ही रुकना पड़ा बीआरओ के मजदूरों ने मुस्तेदी से काम कर आखिरकार छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग खोल दिया है। 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार