भटवाड़ी के भास्करेश्वर मन्दिर में श्रावण मास में 1 महीने तक चलने वाले महापुराण का पूर्णाहुति देकर समापन।

उत्तरकाशी


नोट:- खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे।


https://youtu.be/jXO5Yrj144s



तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के भास्करेश्वर महादेव मन्दिर में श्रावण के महीने में चलने वाले शिव महापुराण का पूर्णाहुति देकर समापन हो गया है समापन के मौके पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने यहां पर प्रसाद ग्रहण किया।


बतादे विगत एक माह से भास्करेश्वर महादेव मन्दिर भटवाड़ी में शिव महापुराण चल रहा था जिसको सुनाने वाले पसिद्ध कथा वक्ता प0 प्रभात शास्त्री ने एक महीने तक भटवाड़ी के लोगो को  शिव महात्म्य का अमृत पान करवाया भादव संक्रांति के अवसर पर पूर्णाहुति देकर इसका समापन कर दिया है अंतिम दिवस के महात्म्य के पश्चात गांव के सभी नर नारियों को सुफल आशीर्वाद दिया और सभी भक्तों ने मन्दिर के भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।


प0 प्रभात शास्त्री ने बताया कि मन्दिर में उनके पुरखो से चली आ रही कथा करने की परंपरा को उन्होंने आगे बढ़ाया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार