उत्तरकाशी जनपद में धूमधाम से मनाया गया गुरुपूर्णिमा पर्व

उत्तरकाशी



उत्तरकाशी जिले में सभी गुरु भक्तों ने गुरुपूर्णिमा पर्व को धूमधाम से मनाया महिलाओं ने गुरु आश्रमों में भजन कीर्तन का आयोजन कर गुरु महिमा का गायन किया।


गुरुपूर्णिमा पर्व पर उत्तरकाशी जनपद के सभी गंगा घाटों पर सुबह से ही गंगा स्नान को भक्तों का तांता लगा रहा भक्तों ने गंगा स्नान करने के पश्चात अपने अपने गुरुओं के आश्रम,मठो और मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर गुरुओं का आशीर्वाद लिया महिलाओं ने अपने अपने गुरु के आश्रम में दिन भर भजन कीर्तन कर गुरु महिमा का गायन किया। उत्तरकाशी के मान्डो स्थित शांति कुटीर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें शांति भाई के सैकड़ों भक्तों ने आकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर उनका आशीर्वाद लिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार