भटवाड़ी के जंगल मे बाघ के दिखने से सनसनी,ग्रामीण अपने मवेशियों के प्रति चिंतित।

भटवाड़ी



भटवाड़ी के जंगल मे बाघ दिखने से सनसनी फैल गयी है जंगल मे आपने मवेशियों के प्रति ग्रामीण चिंतित है बन क्षेत्राधिकारी टकनोर रेंज ने सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को जंगल के लिए रवाना कर दिया है।


आज सुबह लगभग 11 बजे भटवाड़ी के जंगल जहिराणा  तोक में लोगो ने मवेशियों को भागते हुए देखा अचानक ही लोगो की नजर बाघ पर पड़ी बाघ जबतक बाघ किसी मवेसी को शिकार बना पता गांव के युवाओं ने शोर मचाया युवाओं का शोर सुनकर बाघ जंगल मे झाड़ियों में घुस गया केवल एक छोटी बछिया को हल्की खरोंच मार घायल कर पाया है भटवाड़ी के ग्रामीण जंगल मे अपने मवेशियों के प्रति चिंचित है। बाघ की सूचना ग्रामीणों ने बन विभाग को दी वन क्षेत्राधिकारी लाखीराम आर्य ने वन विभाग की टीम जंगल के लिए रवाना कर दी है समाचार लिखे जाने तक बाघ को रेस्क्यू नही किया गया था।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार