12 सितम्बर को उत्तरकाशी जिले की सभी अदालतों में होगा ई लोक अदालत का आयोजन

उत्तरकाशी


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की और से सचिव  सुश्री दुर्गा शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल के आदेशानुसार 12 सितम्बर 2020 को उत्तरकाशी जिले के सभी न्यायालयों में ई लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमे धन वसूली वाद,मोटर दुर्घटना वाद,138 एन आई एक्ट,पारिवारिक विवादो से समन्धित वाद,शमनीय आपराधिक वाद के साथ साथ प्री - लिटिगेशन वाद भी निपटाए जाएंगे कोई भी ब्यक्ति जिसका इनसे सम्वन्धित वाद हो अपने अधिवक्ता के माध्यम से ड्राप वॉक्स में अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की ई मेल आईडी uttarkashi.dlsa@gmail.com  या ec.ua.utt@gmail.com  पर सुलह समझौते के लिए प्रार्थना पत्र डालकर ई लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत करा सकते है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार