सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना और मास्क न पहनना लोगो को पड़ा भारी कटे चालान

उत्तरकाशी



आपदा प्रवंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी की और से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क न पहनने वालो को सोशल डिस्टेंसिंग मजिस्ट्रेट के द्वारा गंगोत्री रास्ट्रीय राजमार्ग से लगे सभी  कस्बों  में आज सुबह से मास्क न पहनने वालो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 16 लोगो के चालान काटे गए ताकि कोविड-19 को रोकने के लिए बनाए गए नियमो का कड़ाई से पालन हो सके सोमवार को भटवाड़ी बाजार में उन लोगो जिन्होंने मास्क नही पहना था दुकानदारों और आम लोगो के चालान काटे जिससे आम लोगो मे हडकम्प मच गया अब देखने वाली बात यह होगी कि लोग जिला प्रशासन की इस मुहिम से कितने सतर्क होते है ये तो आने वाला समय ही बताएगा, जिला आपदा प्रवंधन अधिकारी डीएस पटवाल ने बताया कि प्रत्येक कस्वे के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अधिकारी नियुक्त है सघन छापेमारी चलाई जाएगी ताकि लोग अनलॉक में सरकार के द्वारा दी गयी गाइडलाइन के नियमो का सही पालन कर सके।


बताएगा।    


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी