कोरेन्टाइन सेन्टर में सेनिटाइजर का किया छिड़काव

उत्तरकाशी



ग्राम पंचायत भटवाड़ी में उप प्रधान राकेश रतूड़ी, सहायक अध्यापक जफर अली खान,प्रधान प्रतिनिधि अरविंद रतूड़ी ने स्वच्छता को देखते हए भटवाड़ी कस्वे में बनाये गए दोनों कोरेन्टाइन सेन्टर में सेनिटाइजर का छिड़काव किया ताकि इन सेन्टरों में कोरन्टीन हुए लोगो मे संक्रमण न फैल सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी