गंगा दशहरा पर्व पर गंगा घाटों पर भक्त श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

उत्तरकाशी



पूरे विश्व को सस्य श्यामलाम करने वाली पतित पावनी भगवती गंगा आज के ही दिन घरती पर अवतरित हुई थी जिसको लेकर भारत वर्ष में गंगा तटों पर आज हजारों की संख्या में  सभी श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य कमाया।


आपको बता दे गंगा अवतरण दिवस पर गंगा के उदगम स्थल गंगोत्री में तीर्थ पुरोहितों ने भगीरथ जी की मूर्ति को डोली में बैठाकर गंगा तट पर स्नान कराया और मन्दिर में स्थित गंगा पंचायत के सभी देवी देवताओं को गंगा सहस्त्रनाम पाठ के साथ पूजन अर्चन किया  वही दूसरी और उत्तरकाशी जिले में गंगा तटों के दोनों तरफ पड़ने वाले सभी स्थानों में हजारों की संख्या में भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में भी गंगा तटों के दोनों तरफ गंगा के भक्तों ने गंगा स्नान करके पुनर्जन्म न विधते कि कामना की और पूरे विश्व को कोरोना जैसी भयंकर महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की।



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी