एक अनोखी पहल : बारातियों को सेनिटाइजर से हाथ धुलवाकर पहनाए मास्क

भटवाड़ी



होम गार्ड के प्लाटून कमांडर दीपक रतूड़ी ने अपने चचेरे भाई मनोज रतूड़ी की बेटी की शादी  में आये सभी बराती मेहमानों को सेनिटाइजर से हाथ धुलवाया और बारात में आये सभी मेहमानों को मास्क पहनाकर एक नई पहल कर कोविड-19 कोरोना वायरस के बचाव करने का संदेश दिया।


आपको बता दे शनिवार को चिन्यालीसौड़ क्यार्दा से भटवाड़ी गांव आयी एक बारात जिसमे आये सभी मेहमानों को घरातियों के द्वारा सेनिटाइजर से हाथ धुलवाकर सभी को मास्क पहनाकर कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव और यह बताने की कोशिश की गयी कि कोरोना वायरस के कारण किसी भी काम मे बाधा नही आ रही है केवल ऐहतिहात बरतने की जरूरत है। सभी को सावधानी बरत कर  इस वायरस को हराना है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार