उत्तरकाशी में 6 नए मामले आने से कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या हुई 20

उत्तरकाशी



उत्तरकाशी जिले में 6 अन्य लोगो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें कम होती नजर नही आ रही है आज 6 नए ताजा संक्रमित जो कि 4 निसमोर, 1 दिलशौड और 1 कुरोली मुस्टिकसौड के बताए जा रहे हैं जिनको पहले से ही आइसुलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और इनका कोरोना इलाज शुरू कर दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार