पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त

उत्तरकाशी



सिलक्यारा बेंड के पास एक बाहन के ऊपर पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें बैठे लोग हल्के चोटिल हो गए हैं।


आपदा प्रवंधन से मिली जानकारी के अनुसार वाहहन संख्या uk07 v 2519 के ऊपर तेज आंधी के चलते पेड़ गिरने से वाहन में बैठे तीन लोगों को हल्की फुल्की चोटे आयी है और बाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया है वाहन के ऊपर सड़ पेड़ को हटाने की प्रक्रिया गतिमान है वाहन में बैठे लोग सुरक्षित है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार